Friday, September 11, 2009

ऐसा है नैनीताल के राजभवन का इतिहास

नैनीताल की प्रसिद्ध इमारतों में नैनीताल के राजभवन का नाम सबसे ऊपर आता है। राजभवन अपने अद्भुद शिल्प के लिये न केवल हिन्दुस्तान में बल्कि विदेशों में भी खासा प्रसिद्ध रहा है। राजभवन की स्थापना को 100 वर्षों से भी ज्यादा हो चुके है। इमारत का निर्माण कार्य 27 अप्रेल 1897 को शुरू किया गया था और यह 1900 में बन कर तैयार हुआ। इस भवन का निर्माण लंदन के बकिंघम पैलेस के आधार पर ही हुआ है इसलिये इस भवन को छोटा बकिंघम पैलेस भी कहा जा सकता है।

इस भवन को गौथिक वास्तुकला के आधार पर बनाया गया है जिसे देखने पर अंग्रेजी वाले ई आकार का दिखाई देता है। इसका डिजाइन तैयार करने का श्रेय स्टेवंस और इंजीनियर एफ. ओ. ऑरटेर को जाता है। इस भवन को एच.डी. वाइल्डबल्ड की देखरेख में बनाया गया जो उस समय इसके मुख्य इंजीनियर थे।

राजभवन का क्षेत्र लगभग 220 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें 8 एकड़ जमीन पर दो मंजिला मुख्य भवन निर्मित है जिसमें कुल 113 कमरे हैं तथा 50 एकड़ जमीन में गोल्फ फील्ड है। इस गोल्फ ग्राउंड में 18 होल हैं। सन् 1926 में उस समय के गर्वनर मैलकम ने इसमें गोल्फ की शुरूआत की थी। इस फील्ड का डिजाइन ब्रिटिश आर्मी के इंजीनियरों द्वारा तैयार किया गया। यह ग्राउंड इतनी उंचाई में स्थित सबसे सुन्दर और अद्भुद गोल्फ फील्ड में से एक है। उस समय इस भवन को बनाने में लगभग ७.५० लाख रुपयों का खर्च आया था और भवन के लिये बिजली, पानी की व्यव्स्था करने में ५० हजार रुपये खर्च हुए थे

इस इमारत को जनता के लिये सन् 1994 में खोला गया। तब से इसमें कई राष्ट्रीय स्तर की चैम्पयनशिप आयोजित की जा चुकी हैं। इसके अलावा बांकी की लगभग 160 एकड़ भूमि पर घना जंगल है जिसमें कई तरह के पेड़-पौंधे और पक्षी देखने को मिल जाते हैं। इस भवन के म्यूजियम में 10वीं व 20वीं सदी के हथियार, हाथी दांत, एन्टीक फर्नीचर, ट्रॉफियां व मेडल्स का भी अच्छा संग्रह है।

इस भवन के निर्माण में 3 वर्ष का समय लग गया था। इमारत के निर्माण में एक खास बात और है कि इसके निर्माण में प्रयुक्त सभी सामान स्थानीय है। चाहे वो लकड़ी हो, पत्थर हो या अन्य सामग्री सभी स्थानीय है सिर्फ शीशे और टाइल्स इंगलेंड से मंगवाये गये थे। इस भवन में रहने वाले सबसे पहले ब्रिटिश गर्वनर एन्टोनी मैक्डोनल तथा सबसे पहली भारतीय गर्वनर सरोजनी नायडू थी।

कहा जाता है कि सन् 1854 में उस समय के गर्वनर के लिये शेर का डांडा में अस्थायी रूप से गर्वनर हाउस किराये पर लिया गया जिसमें गर्वनर ग्रीष्मकाल के दौरान रहा करते थे। उसके बाद सन् 1865 में गर्वनर ई ड्रमेड ने यहां पर माल्डन इस्टेट नाम के भवन का निर्माण किया और बाद में इसे बेच भी दिया। कुछ समय पश्चात जॉर्ज कूपर ने नया गर्वनर हाउस सेंट लू के नजदीक बनवाया पर सन् 1880 में आये भूस्खलन में इस भवन के टूट जाने के बाद उन्होंने फिर से शेर का डांडा में ही गर्वनर हाउस का निर्माण किया। इस गर्वनर हाउस में उस समय के दो गर्वनर एल्फोर्ड तथा चाल्र्स क्रासवेट रहे थे। कुछ समय पश्चात इस गर्वनर हाउस में भी दरारें आने लगी थी और कभी भी इसके क्षतिग्रस्त हो जाने के संदेह के चलते गर्वनर एन्टोनी मक्डोनल ने इस इमारत को तुड़वा दिया और नये गर्वनर हाउस के लिये जमीन की तलाश की जाने लगी। इस बार इमारत बनवाने से पहले सभी भौगोलिक स्थितियों की अच्छे से जांच की गई जिसके चलते वर्तमान गर्वनर हाउस अस्तित्व में आया जो आज भी अपनी पूरी शानो-शौकत के साथ नैनीताल का गौरव बढ़ा रहा है।



15 comments:

आशीष खण्डेलवाल (Ashish Khandelwal) said...

नैनीताल के राजभवन का इतिहास जानकर बहुत अच्छा लगा.. आपका ब्लॉग नैनीताल के ऐतिहासिक दस्तावेजीकरण में अच्छी भूमिका निभा रहा है.. हैपी ब्लॉगिंग.

निर्मला कपिला said...

विनीता तुम्हारे ब्लाग को पढ पढ कर नैनीताल देखने की इच्छा वलवती होती जा रही है बहुत बडिया जानकारी है बधाई और शुभकामनायें

Unknown said...

bahut achhi aur nayi jankari di hai apne rajbhwan nainital ke baare mai

Unknown said...

nainital ke itehaas ko puri tarah sanjoye rakhne mai kamyab raha hai apka blog.
Rajbhawn nainital ke vishay mai achhi jankari di apne

dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } said...

राजभवन के पास के एक स्कूल में मेरी बेटी पढ़ती है . नियमित जाना होता है लेकिन राजभवन नहीं देखा मौका लगा तो जरुर घूमेंगे

ताऊ रामपुरिया said...

बहुत ही तथ्यपरक जानकारी दी आपने. बहुत शुभकामनाएं.

रामराम.

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

जानकारी देने के लिए आभार!

विजय गौड़ said...

नैनीताल एक झील भर नहीं है, इतिहास की यात्रा से बनता एक शहर है- आपके ब्लाग का उस नैनीताल से परिचित करवाते जाना उसकी विशेषता बनकर उभर रहा है और जो है भी। मेरी शुभकामनाएं।

प्रकाश गोविंद said...

मैं जब भी नैनीताल गया तो इस इमारत ने मन मोह लिया ! बहुत सारे सवाल जहन में आते थे की कब..कैसे ...किसने बनायीं होगी यह इमारत ? पहले यहाँ क्या होता होगा ?

आज इतने विस्तृत अंदाज में जवाब पढ़कर ख़ुशी हुयी ! खुश इस बात से भी हूँ कि मेरी फरमाईश पूरी हुयी !

थैंक यूं वेरी मच !

विनीता जी जिन्होंने यह इमारत नहीं देखी, उन्हें इस तस्वीर से उसकी भव्यता और सौन्दर्य का सही अहसाह नहीं होगा !
इसलिए इस पोस्ट में तस्वीरों की कमी खल रही है !

शुभ कामनाएं

मुनीश ( munish ) said...

very impressive structure ! great job u r doing , really !

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

जब जब मैं आपके ब्लॉग पर नैनीताल के बारे में पढता हूं, मन में यह कोफत होती है कि मैंने यह सब क्यों नहीं देखा।
जानकारी के लिए आभार।
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }

दिगम्बर नासवा said...

ROCHAK ITIHAAS HAI ..... NAINITAL JAANE KA MAN HO AAYA POST PADH KAR .....

शरद कोकास said...

रोचक इतिहास है यह ।

P.N. Subramanian said...

नैनीताल के राजभवन के बारे में बड़ी सुन्दर जानकारी दी है. आभार. (हम दो माह बाहर थे और बड़े मुश्किल से नेट पर कभी कभार जा पाते थे) लेकिन एक बड़ी उपलब्धि रही. घुघूती से मिल आये.

Unknown said...

Good information
Thank you.