Monday, January 25, 2010

मेरे गांव की कुछ तस्वीरें - 2

मैंने पिछली एक पोस्ट में अपने गांव की कुछ तस्वीरें लगायी थी। इस पोस्ट में एक बार फिर अपने गांव की कुछ और तस्वीरें लगा रही हूं।




मेरे गांव का पुल



मेरा गांव सुबह के समय



मेरे गांव का मन्दिर
यह मन्दिर स्थानीय भगवान एैडी जी का है।


 

मेरे गांव के खेत



मेरे गांव का नज़ारा



मेरे गांव के खेत 


 मेरे गांव के खेत 




मेरे गांव में बहने वाली नदी



मेरे गांव में भी अब बिल्डर्स आने लगे हैं 






17 comments:

  1. सुन्दर चित्र. i can almost smell it. गाँव का नाम भी बतातीं तो......

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर लगे यह चित्र शुक्रिया

    ReplyDelete
  3. आपके गांव की तस्वीरें देख पिछली पोस्ट में हमने लिखा था कि हमारी पहाड़ी गांव में घूमने की बहुत पुरानी हसरत है। मेरे एक मित्र का ननिहाल है रानीखेत के पास। चाहकर भी वहां जाने का कार्यक्रम नहीं बन पाता। आपके गांव की इन सुंदर तस्वीरों ने इस हसरत को औऱ बढ़ा दिया है

    अब और तस्वीरें देखकर पहाड़ी गांव में घूमने की इच्छा और बढ़ रही है..

    हैपी ब्लॉगिंग

    ReplyDelete
  4. गांव तो सुंदर है, अच्छे से घुमाया भी पर नाम तो बताया होता विनीता।

    ReplyDelete
  5. बहुत सुंदर है आपका गाँव ............ सभी तस्वीरें सुंदर हैं ..........

    ReplyDelete
  6. विनीता बहुत दिन हो गये थे मैं तो रास्ता ही भूल गयी थी। अच्छा किया याद दिला दिया बहुत सुन्दर है तुम्हारा गाँव आशीर्वाद्

    ReplyDelete
  7. बड़ा मनोरम नजारा है/

    ReplyDelete
  8. बहुत नयनाभिराम दृश्य हैं.

    ReplyDelete
  9. यहाँ तो हर सुब्ह हसीन होती होगी... सूरज की नर्म मुलायम किरणे जब पर पड़ती होंगी तो
    ओस की बूंदों का रंग खिल जता होगा...

    बेहद खुबसूरत जगह...
    अर्श

    ReplyDelete
  10. hello... hapi blogging... have a nice day! just visiting here....

    ReplyDelete
  11. बहुत सुन्दर झाँकिया है जी!

    नया वर्ष स्वागत करता है , पहन नया परिधान ।
    सारे जग से न्यारा अपना , है गणतंत्र महान ॥

    गणतन्त्र-दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  12. बहुत सुंदर गांव है।
    "लेकिन अब बिल्डर आने लगे हैं।
    सोच कर ही चिंता होने लगी है।"
    मुझे गाँव से बहुत लगाव है।

    गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  13. गांव का नाम जानने की हसरत हमारी भी है
    लगता है जैसे इससे आस्वाद में कुछ कमी रह गयी है

    ReplyDelete
  14. बड़ी मनमोहक तस्वीरें हैं. आभार.

    ReplyDelete
  15. नयनाभिराम तसवीरें..

    ReplyDelete