Monday, August 23, 2010
उत्तराखंड की तीर्थ यात्राओं में पड़ने वाला मुख्य पड़ाव है रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग उत्तराखंड की बद्ररीनाथ और केदारनाथ तीर्थ यात्राओं में पड़ने वाला मुख्य पड़ाव है। यह समुद्र तल से 610 मी. की उंचाई पर बसा हुआ है। भगवान रुद्रनाथ का मंदिर यहीं अलकनन्दा व मंदाकिनी के संगम में स्थित है। इसके अलावा शिव और शक्ति की संगम स्थली भगवती का मंदिर भी इस स्थान पर ही है।
महाभारत में इस स्थान को रुद्रावत नाम से जाना गया है। केदारखंड में इस स्थान के बारे में लिखा गया है कि - नारदमुनि ने एक पैर में खड़े होकर यहां शिव की तपस्या की थी। उसके बाद शिव ने उन्हें अपने रौद्र रूप के दर्शन दिये थे। शेषनाग के आराध्य देव शिव के इस स्थान पर अनेकों मंदिर हैं। ऐसा माना जाता है कि नागों ने इसी स्थान पर शिव की आराधना की थी और उनसे वरदान मांगा था कि शिव उन्हें अपना आभूषण बनायें।
संगम के लिये रुद्रप्रयाग स्टेशन से कुछ दूरी पर एक पैदल मार्ग जाता है। इस संगम स्थान पर श्रृद्धालु स्थान करते हैं और भगवान रूद्र के दर्शन करते हैं तथा शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं। यहां शिवलिंग के अलावा गणेश व पार्वती की मूर्तियां भी हैं।
रूद्रप्रयाग में एक संस्कृत महाविद्यालय भी है जिसे स्वामी सिच्चदानन्द जी ने बनवाया था। रुद्रप्रयाग के निकट ही एक स्थान है गुलाबराय। यह वह स्थान है जहां जिम कॉबेZट ने एक खतरनाक नरभक्षी बाघ को मारा था। जिसका उस समय इस इलाके में बहुत ही आतंक था। जिम कॉबेZट ने अपनी पुस्तक `मैन इटिंग लैपर्ड ऑफ रुद्रप्रयाग´ इसी बाघ के उपर लिखी थी।
रुद्रप्रयाग से 4 किमी. आगे कोटेश्वर महादेव का मंदिर पड़ता है। जिसके दर्शन का विशेष महत्व माना जाता है। यह मंदिर 20 फीट लम्बी गुफा में है जिसमें पानी प्राकृतिक रूप से टपकता रहता है। इस स्थान में सावन के प्रत्येक सोमवार और शिवरात्री के दिन मेले लगते हैं। इस स्थान से कुछ दूरी पर उमानारायण का मंदिर भी है।
अच्छी जानकारी ......ओर चित्र भी बहुत सुन्दर लिया है .
ReplyDeleteअलकनंदा और मंदाकिनी के संगम-स्थल पर बसे रुद्रप्रयाग का खूब दर्शन कराया आपने। रुद्रप्रयाग में संगम स्थल पर जल का प्रवाह देखते ही बनता है। लहरांे का संगीत भी रुद्र का स्मरण कराता है। रुद्रप्रयाग और 9 किमी दूर मंदाकिनी के तट पर तिलवाड़ा के जी.एम.वी.एन. की गैस्ट हाउस में काटा गया समय याद हो आया जो स्मृतियों की अक्षय निधि बन गया है। चोपता जाते समय हर बार यहाँ कयाम जरूर होता है।
ReplyDeleteवाकई बहुत ही सुरम्य स्थान है, वो जगह स्मृतियों में अभी तक ताजा है, इसके महत्व और नजदीकी कोटेश्वर महादेव के बारे में भी जानकारी मिली, बहुत आभार.
ReplyDeleteरामराम.
बेह्त्रीन फ़ोटू /
ReplyDeletekabhi yahan tak aana nahin hua..sangam mein nadi ki dharaon ko milta hua dekhna adbhut hota hoga...
ReplyDeleteविनीता जी,
ReplyDeleteऊपर आपने जो चित्र लगाया है, वो रुद्रप्रयाग का नहीं बल्कि देवप्रयाग का है।
कृपया रुद्रप्रयाग का ही चित्र लगाइये। धन्यवाद।
लगा तो मुझे भी यही जो नीरज ने कहा मगर दोनों बिलकुल पास-पास हैं सो कोई बात नहीं . प्रयाग तो दोनों ही हैं .
ReplyDeleteफोटो देवप्रयाग की लग गई है, कृपया संशोधन कर लें।
ReplyDeleteNeeraj Ji, Munish, Uttarakhandi ji photo ke baare mai batane ki liye thnx...filhaal photo remove kar di hai...baad mai sahi pic laga dungi...
ReplyDeleteuttaraaखण्ड मे जगह जगह देवता और ऋषि बसे हुए हैं . और शिकारी और श्रद्धालू और सैलानी घूमते रहते हैं. इधर हिमाचल मे भी कमोबेश यही स्थिति है. इन के चक्कर मे कभी कभी हम वहाँ *बसे* हुए स्थानीय आम जन को नज़रअन्दाज़ कर जाते हैं , नहीं विनीता जी?
ReplyDeleteअब आगे भी तो चलिए .
ReplyDeleteजानकारी पर्याप्त ।
ReplyDeleteप्रशंसनीय ।
vaah...achha laga dekh kar rudrprayaag ke baare mei.......dhanyvaad
ReplyDelete